महामारी से निपटने के लिए सरकार और चिकित्सकों के निर्देशों का पालन करें : आरएसएस

जोशी ने कहा, ‘‘देश में दस हजार से अधिक स्थानों पर आरएसएस के एक लाख से ज्यादा स्वयंसेवी काम कर रहे हैं। वे भोजन की आपूर्ति कर रहे हैं और अस्पतालों में सहयोग कर रहे हैं।’’
नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के संकट से सफलतापूर्वक निपटने के लिए सरकार के साथ ही चिकित्सकों के निर्देशों का पालन करें। संगठन के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने रामनवमी के अवसर पर कहा कि आरएसएस के एक लाख से अधिक स्वयंसेवी देश भर में राहत कार्यों में लगे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: सीडब्ल्यूसी ने केंद्र से नए वित्तीय पैकेज की घोषणा और आर्थिक कार्यबल के गठन की मांग की
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अगर हम अगले दो महीने तक नियमों का पालन करते हैं तो हम पहले की तरह सामान्य जीवन व्यतीत करने लगेंगे...केवल तभी जब हम उचित तरीके से नियमों का पालन करने का संकल्प लें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दुनिया खतरनाक संकट का सामना कर रही है और सरकार तथा चिकित्सकों के निर्देशों का पालन कर इस संकट से निजात पाया जा सकता है।’’
इसे भी पढ़ें: भारत को कोरोना वायरस से आर्थिक तबाही से निपटने के लिये तैयारी की जरूरत: राहुल
जोशी ने कहा, ‘‘देश में दस हजार से अधिक स्थानों पर आरएसएस के एक लाख से ज्यादा स्वयंसेवी काम कर रहे हैं। वे भोजन की आपूर्ति कर रहे हैं और अस्पतालों में सहयोग कर रहे हैं।’’ स्वयंसेवी रक्तदान शिविरों में हिस्सा ले रहे हैं और स्वास्थ्यकर्मियों तथा सुरक्षाबलों को भोजन मुहैया करा रहे हैं।
अन्य न्यूज़













