विदेश मंत्री जयशंकर बोले, अंतरराष्ट्रीय संबंधों का आधार सहयोग होना चाहिए, प्रतिस्पर्धा नहीं

Jaishankar

जयशंकर ने कहा कि दोनों देश अपने-अपने क्षेत्रों में कृषि समृद्ध हैं और इस क्षेत्र में एक-दूसरे के उत्पादों के निर्यात और बाजार तक पहुंच में समन्वय को और बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना भारत के ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र का एक अहम साझेदार हो सकता है।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस बात में भरोसा करता है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों का आधार प्रतिस्पर्धा नहीं, आपसी सहयोग होना चाहिए। वर्तमान में भारत और अर्जेंटीना के संबंधों से जुडे एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि दोनों देश अपने-अपने क्षेत्रों में कृषि समृद्ध हैं और इस क्षेत्र में एक-दूसरे के उत्पादों के निर्यात और बाजार तक पहुंच में समन्वय को और बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना भारत के ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र का एक अहम साझेदार हो सकता है, खासकर तेल एवं गैस के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़