वन भूमि खरीद मामले की जांच रिपोर्ट पर विधिक सलाह ले रहे हैं: रमन

Forest land row: Chattisgarh CM Raman Singh says will decide after consulting party
[email protected] । Jul 29 2017 5:09PM

छत्तीसगढ़ के एक मंत्री द्वारा पत्नी के नाम पर कथित तौर पर गैर कानूनी ढंग से वन भूमि खरीदने के मामले में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज कहा कि इस मामले में सरकार विधिक सलाह ले रही है।

भोपाल। छत्तीसगढ़ के एक मंत्री द्वारा पत्नी के नाम पर कथित तौर पर गैर कानूनी ढंग से वन भूमि खरीदने के मामले में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज कहा कि इस मामले में प्राप्त हुयी रिपोर्ट पर उचित कार्रवाई के लिए सरकार विधिक सलाह ले रही है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी), मध्य क्षेत्र के दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के बाद सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस मामले में हमने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी, जो हमें मिल गयी है। अब हम इस मामले में विधिक सलाह ले रहे हैं। इसके अनुसार इस मामले में कार्रवाई की जायेगी।’’

समाचारों के अनुसार छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पत्नी सरिता अग्रवाल ने 4.12 हेक्टेयर वन भूमि खरीदी है। यह जमीन एक आदिवासी द्वारा सरकार को दान में दी गयी थी। छत्तीसगढ़ सरकार के कई अधिकारियों ने इस जमीन खरीद पर आपत्ति उठाई है। मंत्री पर आरोप है कि उनके प्रभाव के कारण संबंधित अधिकारियों ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। खबर के अनुसार एक व्हिसल ब्लोअर द्वारा इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को की गयी। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इसे जांच के लिये छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को भेजा गया है। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ऐतहासिक स्थल सिरपुर के पास स्थित इस जमीन पर मंत्री की पत्नी एवं पुत्र द्वारा श्याम वाटिका नामक रिसार्ट का निर्माण कराया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़