Rajasthan के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना वायरस से संक्रमित, स्वाइन फ्लू की भी पुष्टि

Ashok Gehlot
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स्’ पर पोस्ट किया, ‘‘पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर की सलाह पर जांच करवाई, जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा।’’

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गहलोत ने कहा कि वे पिछले कुछ दिनों से बुखार पीड़ित थे और शुक्रवार को चिकित्सकों की सलाह पर कराई गयी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स्’ पर पोस्ट किया, ‘‘पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर की सलाह पर जांच करवाई, जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा।’’ उन्होने आगे कहा, ‘‘इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़