पूर्व कांग्रेस विधायक ने हिमाचल के मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई

CM Sukhu
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

शर्मा कांग्रेस के उन छह बागी पूर्व विधायकों में हैं जिन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। इन सभी को उनके संबंधित विधानसभा क्षेत्रों से उपचुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुधीर शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू ने उनकी छवि खराब करने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाए

शर्मा कांग्रेस के उन छह बागी पूर्व विधायकों में हैं जिन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। इन सभी को उनके संबंधित विधानसभा क्षेत्रों से उपचुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 199 के तहत दर्ज निजी आपराधिक शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री ने कुटलैहड़ और नादौन में अपने भाषणों में कहा कि शर्मा और पांच अन्य बागी कांग्रेस विधायकों ने ‘‘15 करोड़ रुपये में खुद की बोली लगाई।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘हमारे पास पैसा नहीं है लेकिन ईमानदारी, नैतिकता और जनता का समर्थन है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़