पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या, रेल की पटरी पर मिला शव

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मृतक के भाई कफील अहमद सभासद संघ के अध्यक्ष हैं और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं किसी जमीन के विवाद के चलते तो हत्या नहीं की गई।

एटा जिले में एक पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और उसका शव रविवार को रेल की पटरी पर मिला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि रविवार सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र में रेल की पटरी पर पूर्व सभासद हामिद अली उर्फ पप्पू (50) का शव मिला।

सिंह ने कहा कि उसके सीने में गोली के निशान मिले हैं और प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई हैं।

सिंह ने बताया कि मृतक के भाई कफील अहमद सभासद संघ के अध्यक्ष हैं और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं किसी जमीन के विवाद के चलते तो हत्या नहीं की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़