हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता का निधन

former-haryana-chief-minister-om-prakash-chautala-s-wife-dies
[email protected] । Aug 12 2019 9:20AM

उन्होंने बताया कि स्नेहलता के निधन के वक्त उनके पति चौटाला उनके पास मौजूद नहीं थे क्योंकि वह शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में जेल की सजा काट रहे हैं।

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता का रविवार को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी के एक नेता ने इसकी जानकारी दी। स्नेहलता 81 साल की थी। इंडियन नेशलन लोकदल के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी की स्थिति आज दिन में नाजुक हो गयी थी जब उन्हे अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में जेजेपी के साथ बसपा, चौटाला बोले- हम मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

उन्होंने बताया कि स्नेहलता के निधन के वक्त उनके पति चौटाला उनके पास मौजूद नहीं थे क्योंकि वह शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में जेल की सजा काट रहे हैं ।

इसे भी पढ़ें: कश्मीरी महिलाओं को लेकर बयान पर घिरे खट्टर, बोले- तोड़ मरोड़कर पेश की गई टिप्पणी

दोपहर बाद तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला की पेरोल के लिए भी परिवार प्रयास कर रहा है। इस संबंध में जेल प्रशासन को सूचना भेज दी गई है। मालूम हो कि ओमप्रकाश चौटाला और उनके बड़े बेटे अभय चौटाला जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़