कश्मीर मुद्दे पर वार्ता शुरू करेगा केंद्र, दिनेश्वर शर्मा होंगे प्रतिनिधि

Former IB chief Dineshwar Sharma to lead ‘sustained dialogue’ with stakeholders in Kashmir: Rajnath Singh
[email protected] । Oct 23 2017 5:24PM

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि गुप्तचर ब्यूरो के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होंगे जो जम्मू कश्मीर के सभी पक्षों से बातचीत की शुरूआत करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कश्मीर मसले का हल निकालने के लिए सरकार निरंतर बातचीत की शुरूआत करेगी। आनन फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि गुप्तचर ब्यूरो के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होंगे जो जम्मू कश्मीर के सभी पक्षों से बातचीत की शुरूआत करेंगे। शर्मा भारतीय पुलिस सेवा के 1979 बैच के अवकाश प्राप्त अधिकारी हैं।

शर्मा ने दिसंबर 2014 से 2016 के बीच गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक के रूप में अपनी सेवायें दीं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह हुर्रियत कांफ्रेंस के साथ बातचीत करेंगे, गृह मंत्री ने कहा कि शर्मा यह निर्धारित करेंगे कि वह किससे बात करना चाहते हैं। सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के मुताबिक यह कदम उठाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़