कर्नाटक के पूर्व मंत्री ने सांप्रदायिक समूहों पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

हाल ही में लापता युवक दिगंत के मामले का जिक्र करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया होता तो स्थिति एक सांप्रदायिक झड़प में तब्दील हो सकती थी।

कर्नाटक में कांग्रेस नेता बी. रामनाथ राय ने बृहस्पतिवार को कानून प्रवर्तन अधिकारियों से आग्रह किया कि वे कथित तौर पर अशांति भड़काने के लिए झूठी बातें फैलाने वाले कुछ सांप्रदायिक संगठनों के नेताओं के खिलाफ स्वयं कार्रवाई करें।

राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस बात पर चिंता जतायी की कि यह सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने का एक व्यवस्थित प्रयास है। उन्होंने कहा कि निचले स्तर के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा चलाना अपर्याप्त है।

उन्होंने शीर्ष पदों पर बैठे उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की जो ऐसी घटनाओं को भड़काने के लिए कथित रूप से जिम्मेदार हैं। हाल ही में लापता युवक दिगंत के मामले का जिक्र करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया होता तो स्थिति एक सांप्रदायिक झड़प में तब्दील हो सकती थी।

राय ने कहा, दिगंत का पता लगाने में पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई से संभावित सांप्रदायिक अशांति को रोकने में मदद मिली। उन्होंने जनता से राजनीतिक रूप से प्रेरित बयानों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़