पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका को किया खारिज

former-minister-manju-verma-jolts-court-rejects-bail-plea
[email protected] । Jan 2 2019 6:15PM

गौरतलब है कि नीतीश कुमार कैबिनेट में सामाजिक कल्याण मंत्री रहीं वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा पर आश्रय गृह के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ नजदीकी संबंध होने के आरोप लगे थे।

बेगुसराय। बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की जमानत याचिका को यहां की एक अदालत ने खारिज कर दिया। वर्मा शस्त्र अधिनियम मामले में जेल में बंद हैं। मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन उत्पीड़न मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके आवास पर छापेमारी के दौरान भारी संख्या में अस्त्र-शस्त्र बरामद किए गए थे जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित ने वर्मा की याचिका खारिज कर दी जो 20 नवम्बर 2018 को आत्मसमर्पण करने के बाद से यहां की जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर फैसले के लिए अनंतकाल तक इंतजार नहीं कर सकते हिन्दू: विहिप

गौरतलब है कि नीतीश कुमार कैबिनेट में सामाजिक कल्याण मंत्री रहीं वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा पर आश्रय गृह के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ नजदीकी संबंध होने के आरोप लगे थे। इसके बाद वर्मा को छह अगस्त 2018 को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़