'Robin Hood’ के नाम से लोकप्रिय पूर्व सैनिक ATM में ठगी के आरोप में गिरफ्तार

 ATM fraud
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘वह एटीएम मशीन में कुछ उपकरण डालता था और कियोस्क पर ग्राहक का इंतजार करता था। जब भी कोई ग्राहक पैसे निकालने आता था, तो एटीएम मशीन द्वारा उसका लेनदेन अस्वीकृत कर दिया जाता था। बाद में, मीणा मदद करने की पेशकश करता था और उनके एटीएम कार्ड को दूसरे कार्ड से बदल कर पीड़ित के खाते से पैसे निकाल लेता था।’’

नयी दिल्ली। राजस्थान में अपने गांव में ‘रॉबिनहुड’ के नाम से लोकप्रिय एक पूर्व सैनिक को एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को धोखा देने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार मीणा के तौर पर की गयी है। उसे उसके गांव में एटीएम के रूप में जाना जाता है। इसी तरह के एक अन्य मामले में भी उसे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। मीणा 18 वर्षों तक भारतीय सेना में सेवा दे चुका है। 

पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) एम हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘वह एटीएम मशीन में कुछ उपकरण डालता था और कियोस्क पर ग्राहक का इंतजार करता था। जब भी कोई ग्राहक पैसे निकालने आता था, तो एटीएम मशीन द्वारा उसका लेनदेन अस्वीकृत कर दिया जाता था। बाद में, मीणा मदद करने की पेशकश करता था और उनके एटीएम कार्ड को दूसरे कार्ड से बदल कर पीड़ित के खाते से पैसे निकाल लेता था।’’ डीसीपी ने कहा, मीणा की गिरफ्तारी से हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में ऐसे 17 मामले सुलझा लिये गये हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘उसे चोरी के आरोप एवं उसके खिलाफ दर्ज अन्य आपराधिक मामलों के कारण सेना से बर्खास्त कर दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi विश्वास खो चुके हैं क्योंकि जनता राजनीतिक बदलाव चाहती है : Sharad Pawar

आरोपी ने यह स्वीकार किया कि चोरी की रकम का इस्तेमाल उसके गांव के गरीब लोगों की मदद के लिए किया गया था।’’ डीसीपी ने कहा कि राजस्थान के नीम का थाना जिले के अपने न्योराना गांव में वह ‘रॉबिनहुड’ के नाम से मशहूर हैं और उसने गरीबों की मदद के लिए बहुत पैसा खर्च किया है। अधिकारी ने आगे बताया कि मीणा अपने गांव से पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसके पास से 192 एटीएम कार्ड, 24,000 रुपये नकद और एक सोने की कान की बाली बरामद की है।’’ अधिकारी ने बताया कि मीणा के खिलाफ राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में कुल 26 प्राथमिकी दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़