हत्या के मामले में वांछित एक पूर्व आतंकवादी कश्मीर के किश्तवाड़ से गिरफ्तार

Former terrorist wanted in murder case held in J-Ks Kishtwar

हत्या के मामले में वांछित एक पूर्व आतंकवादी कश्मीर के किश्तवाड़ से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने कहा कि दल ने संदिग्ध स्थानों पर छापा मारा और आरोपी को किश्तवाड़ के शालीमार क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

जम्मू। हत्या के मामले में वांछित और 13 साल से फरार एक पूर्व आतंकवादी को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी नईम अहमद के विरुद्ध अठोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।

इसे भी पढ़ें: 4 दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचेगा परिसीमन आयोग, नेताओं से होगी मुलाकात

जिले में अहमद के होने के बारे में गोपनीय सूचना मिलने पर पुलिस के एक विशेष दल का गठन किया गया था।पुलिस ने कहा कि दल ने संदिग्ध स्थानों पर छापा मारा और आरोपी को किश्तवाड़ के शालीमार क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़