ट्रक-बोलेरो की टक्कर में चार बारातियों की मौत, आठ घायल

बिहार के समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना अन्तर्गत मुरगीयाचक गांव के समीप एक ट्रक और एक बोलेरो जीप के बीच हुई टक्कर में जीप पर सवार चार बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना अन्तर्गत मुरगीयाचक गांव के समीप एक ट्रक और एक बोलेरो जीप के बीच हुई टक्कर में आज जीप पर सवार चार बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि आठ अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। बंगरा थाना अध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर हुए इस हादसे में मरने वालों में बोलेरो चालक संजय दास, तथा तीन अन्य यात्री शिवम मलाकार, अभिषेक एवं रमेश कुमार की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिये तथा इस हादसे में गंभीर रुप से घायल पांच अन्य को बेहतर इलाज के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा तीन अन्य घायलों का इलाज समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। अभिषेक ने बताया कि बोलेरो जीप पर सवार ये लोग समस्तीपुर जिले के मुसरीगरारी थाना अन्तर्गत फतेहपुर गांव में एक बारात में शामिल होकर पडोसी मुजफ्फरपुर जिले के सरबदीपुर गांव लौटे रहे थे तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन के साथ फरार हो गया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़