सेप्टिक टैंक में सफाई के लिए घुसे चार सफाईकर्मियों की मौत

Four cleaners killed for cleaning in septic tank
[email protected] । Jul 31 2017 4:06PM

मध्य प्रदेश में देवास जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर पिपलरावा थाना इलाके के गांव बरदु में सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए घुसे चार सफाईकर्मियों की आज तड़के मौत हो गई।

देवास। मध्य प्रदेश में देवास जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर पिपलरावा थाना इलाके के गांव बरदु में सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए घुसे चार सफाईकर्मियों की आज तड़के मौत हो गई। पिपलरावा थाना प्रभारी बीएल मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान विजय सिहोते, ईश्वर सिहोते, दिनेश गोयल और रिंकू गोयल के रूप में हुई है। ये सभी देवास के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि गांव बरदु में सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए देवास से पांच सफाईकर्मियों की टीम बुलवाई गई थी। यह सेप्टिक टैंक बरदु गांव के रहने वाले कमल सिंह सेंधव के घर के सीवेज का था और उसने इन पांचों सफाईकर्मियों को 8,000 रूपये में इसे साफ करने का ठेका दिया था।

मीणा ने बताया कि यह टीम कल देर रात से ही काम कर रही थी। इस बीच, मध्यरात्रि के बाद टीम का एक सदस्य इस सेप्टिक टैंक से निकाली गई गंदगी को फेंकने के लिए टैंकर लेकर बाहर गया और जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि उसके चारों साथी सेप्टिक टैंक में मृत पड़े हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से टैंक तोड़कर चारों के शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाये। मीणा ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़