Four Naxalites Killed In Encounter | महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये, उपद्रवियों पर था 36 लाख का इनाम

Naxalites
ANI
रेनू तिवारी । Mar 19 2024 11:00AM

पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मंगलवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान कम से कम चार नक्सली मारे गए। महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कमांडो यूनिट ने चार नक्सलियों को मार गिराया।

पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मंगलवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान कम से कम चार नक्सली मारे गए। महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कमांडो यूनिट ने चार नक्सलियों को मार गिराया। बलों ने चार विद्रोहियों के शव, एक एके-47 कार्बाइन, दो घरेलू निर्मित पिस्तौल और नक्सली साहित्य सहित हथियारों का जखीरा भी बरामद किया। पुलिस ने बताया कि मृत नक्सलियों की पहचान वर्गीश, मगतू, दोनों अलग-अलग नक्सली समितियों के सचिव और प्लाटून सदस्य कुरसांग राजू और कुडिमेट्टा वेंकटेश के रूप में की गई है।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha elections 2024: पशुपति पारस छोड़ सकते हैं एनडीए, केंद्रीय कैबिनेट से दे सकते हैं इस्तीफा

नक्सली पर 36 लाख रुपये का इनाम था

मृत नक्सलियों पर 36 लाख रुपये का बड़ा इनाम था, जो नक्सली नेटवर्क के भीतर उनके महत्व का संकेत था। इसके अलावा, यह भी पता चला है कि नक्सली तेलंगाना सीमा पार कर गढ़चिरौली में घुसपैठ कर रहे थे, संभवतः आगामी लोकसभा चुनावों को बाधित करने की एक बड़ी योजना के तहत वह कुछ बड़ा प्लान कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Loksabha Elections से पहले Raj Thackeray पहुंचे दिल्ली, NDA में शामिल होने की अटकलें तेज

सर्च ऑपरेशन चलाया गया

जानकारी के मुताबिक, इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष लड़ाकू इकाई सी-60 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की त्वरित कार्रवाई टीम की कई टीमों को क्षेत्र में तलाशी के लिए भेजा गया था। अधिकारी ने कहा कि जब सी-60 यूनिट की एक टीम मंगलवार सुबह रेपनपल्ली के पास कोलामरका पहाड़ों में तलाशी ले रही थी, तब नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़