संदिग्ध जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत

Four people died after drinking suspected poisonous liquor

बिहार के रोहतास जिले के कछवा थाना अंतर्गत दनवार गाँव में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य की हालत गंभीर है।

सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के कछवा थाना अंतर्गत दनवार गाँव में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य की हालत गंभीर है। पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि संदिग्ध जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत होने और कुछ के बीमार पड़ने की सूचना मिली है। जिसकी जांच की जा रही है।

ढिल्लों ने बताया कि इस मामले में फिलहाल कछवा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मोहम्मद रहमान, जिलाधिकारी अनिमेष कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों को अपने कब्जे में लेने के साथ ही हादसे में बीमार लोगों के बारे में भी पता लगाने के प्रयास कर रही है।उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है और इसके सेवन और उत्पादन तथा कारोबार पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़