Madhya Pradesh के गुना में पिकअप वाहन पलटने से चार लोगों की मौत

overturned
creative common

म्याना थाना प्रभारी संजीत मावई ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वाहन के चालक को झपकी आ गई, जिसके बाद वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया।उन्होंने बताया कि वाहन में कुल आठ लोग सवार थे।

 मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोमवार को एक पिकअप वाहन के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित कानपुर से कर्नाटक जा रहे थे, तभी सुबह करीब साढ़े तीन बजे म्याना कस्बे के पास यह दुर्घटना हुई।

म्याना थाना प्रभारी संजीत मावई ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वाहन के चालक को झपकी आ गई, जिसके बाद वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया।उन्होंने बताया कि वाहन में कुल आठ लोग सवार थे।

अधिकारी ने बताया कि विष्णु रामपाल (32), मीर चोखेलाल (30) और विकास सिंह (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने गुना जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़