फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने की झारखंड के हजारीबाग की यात्रा

Emmanuel Lenain
ANI

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने डेमोटांड़ स्थित अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में जिले के प्रमुख सोहराई चित्रकारों को आमंत्रित किया था, जहां उन्हें फ्रांस के राजदूत से मिलवाया गया।

हजारीबाग। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन झारखंड के हजारीबाग जिले में विकास गतिविधियों का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को इस जिले का दौरा किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि लेनैन ने हजारीबाग के विभिन्न स्थानों की यात्रा की और वह प्रसिद्ध ग्रामीण कला ‘सोहराई’ पेंटिंग को देखकर प्रभावित हुए। हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने डेमोटांड़ स्थित अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में जिले के प्रमुख सोहराई चित्रकारों को आमंत्रित किया था, जहां उन्हें फ्रांस के राजदूत से मिलवाया गया।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे

अधिकारी ने कहा कि लेनैन ने एक वैश्विक खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और एनटीपीसी (राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड) की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का भी दौरा किया। उन्होंने यहां सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों के एक समूह के साथ बातचीत की। लेनैन ने संवाददाताओं से कहा कि फ्रांस की भारत के साथ पुरानी मित्रता है और उसकी हर क्षेत्र में निवेश में दिलचस्पी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़