Amit Shah Birthday: भाजपा के 'रणनीतिकार' से देश के गृहमंत्री तक, अमित शाह की सियासी उड़ान

देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी की 22 अक्तूबर को अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि देश के गृहमंत्री बनने से पहले अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गुजरात के गृहमंत्री और बीजेपी के महासचिव भी रह चुके हैं।
देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी की 22 अक्तूबर को अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि देश के गृहमंत्री बनने से पहले अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गुजरात के गृहमंत्री और बीजेपी के महासचिव भी रह चुके हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनावों में अमित शाह गांधी नगर से लोकसभा के सांसद चुने गए थे। अमित शाह को सियासत की दुनिया का चाणक्य भी कहा जाता है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म और परिवार
मुंबई में रहने वाले एक गुजराती दंपति कुसुम बेन और अनिलचंद्र शाह के घर 22 अक्तूबर 1964 को अमित शाह का जन्म हुआ था। इनके दादा गायकवाड़ के बड़ौदा राज्य की एक छोटी सी रियासत मनसा के व्यापारी हुआ करते थे। अमित शाह की शुरूआती पढ़ाई मनसा से हुई और फिर उनका परिवार अहमदाबाद बस गया।
सियासी जीवन
साल 1980 में जब अमित शाह 16 साल के थे, तो वह युवा स्वयंसेवक के रूप में संघ में शामिल हुए थे। फिर साल 1982 में उनको अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गुजरात इकाई का संयुक्त सचिव बनाया गया। इसके बाद साल 1984 में अमित शाह ने नारायणपुर वार्ड के संघवी बूथ पर मतदान एजेंट के तौर पर बीजेपी के लिए काम किया।इस दौरान वह भाजपा के युवा मोर्चे में शामिल हो गए और इन्हें नानाजी देशमुख के निकट रहने का मौका मिला।
साल 1989 में वह बीजेपी अहमदाबाद इकाई के सचिव बने। इस दौरान देश में रामजन्मभूमि की हवा चल रही थी। जब भी अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने गांधीनगर लोकसभा से चुनाव लड़ा, तो चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी अमित शाह ने संभाली।
नरेंद्र मोदी से संपर्क
90 के दशक में गुजरात में बीजेपी का तेजी से उदय हुआ। इस दौरान वर्तमान पीएम मोदी गुजरात भाजपा के संगठन सचिव के पद पर कार्यरत थे। यह वही समय था जब शाह मोदी के संपर्क में आए। साल 1997 में शाह भाजपा के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बने। फिर सरखेज विधानसभा उपचुनाव में पार्टी से उम्मीदवार बने और इस दौरान जीत हासिल कर अमित शाह पहली बार विधायक बने। तब से लेकर साल 2012 तक अमित शाह हर विधानसभा चुनाव जीतते रहे और उनकी जीत का अंतर भी हर बार बढ़ता रहा।
इसके बाद साल 1998 में वह गुजरात बीजेपी के प्रदेश सचिव बने और फिर एक साल के अंदर उनको प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। गुजरात में 2002 में मोदी के नेतृत्व में पहली बार हुए विधानसभा चुनावों में आयोजित 'गौरव-यात्रा' में पार्टी द्वारा अमित शाह को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव जीता और शाह सरकार में मंत्री बने। साल 2010 तक अमित शाह गुजरात सरकार में अहम विभागों में मंत्री रहे। इस दौरान उनको मद्यनिषेध, संसदीय कार्य, गृह, यातायात, विधि एवं आबकारी जैसे विभागों का दायित्व सौंपा गया।
बीजेपी के रणनीतिकार
साल 2014 के चुनावों में बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को अपना पीएम उम्मीदवार बनाया, तो शाह को राजनीतिक रूप से अहम राज्य यूपी का प्रभारी बनाया गया। देश ने मोदी के पक्ष में जनादेश दिया और यूपी में बीजेपी को 73 सीटें मिलीं, जिससे पार्टी का वोट प्रतिशत 42% तक पहुंचा। यह बीजेपी के लिए शानदार सफलता थी और अमित शाह की रणनीतिक कुशलता का भी प्रमाण थी। 09 जुलाई 2014 को शाह को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। फिर साल 2017 में वह गुजरात से राज्यसभा सदस्य चुने गए।
देश के गृहमंत्री
साल 1997 से लेकर 2017 तक गुजरात विधानसभा के सदस्य रहे शाह ने साल 2019 में पहली बार गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ा। इस दौरान उन्होंने शानदार जीत हासिल की। साल 2019 में अमित शाह देश के गृहमंत्री बनें और उनके कार्यकाल के दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा को अभेद्य बनाने से जुड़े कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए। अमित शाह अपनी अनुशासित कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।
अन्य न्यूज़











