पीएनबी घोटाले की पूरी जांच हो, अन्य बैंक भी शामिल: ममता
[email protected] । Feb 18 2018 4:44PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोटाले में अन्य बैंकों के शामिल होने का आरोप लगाते हुये पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक पूरी जांच कराने की मांग की।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोटाले में अन्य बैंकों के शामिल होने का आरोप लगाते हुये पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक पूरी जांच कराने की मांग की। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘नोटबंदी के दौरान बहुत बड़ा धन शोधन हुआ। इसमें और बैंक शामिल हैं। पूरी सचाई सामने आनी चाहिए।’’ भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार ने काले धन पर रोक लगाने के लिए आठ नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया था।
नोटबंदी के दौरान कुछ बैंकों में प्रमुख अधिकारियों को बदलने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों का तबादला करने और उन्हें स्थानांतरित करने या हटाने में शामिल लोगों की भी जांच करने की मांग की। पीएनबी घोटाले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़