158 बैंक खातों से हुई करोड़ों की फंडिंग, 28 खातों से भेजे गए 5 करोड़ से अधिक, 6 दिन से अमृतपाल की तलाश जारी

Amritpal
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 24 2023 12:20PM

उत्तराखंड में अमृतपाल को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। अमृतपाल के सहयोगी तजिंदर सिंह उर्फ ​​गोरखा बाबा को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है। वह अमृतपाल का पर्सनल गार्ड था।

पंजाब पुलिस ने अभी तक वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार नहीं किया है। 158 विदेशी खातों से पैसे भेजे जा रहे थे। इनमें से 28 खातों से पांच करोड़ से अधिक की निकासी की गई। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि ये खाते पंजाब के माझा और मालवा इलाके से जुड़े हैं। उत्तराखंड में अमृतपाल को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। अमृतपाल के सहयोगी तजिंदर सिंह उर्फ ​​गोरखा बाबा को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है। वह अमृतपाल का पर्सनल गार्ड था। 

इसे भी पढ़ें: भारत पर 'निगरानी' के चक्कर में खालिस्तानियों का गुलाम न बन जाए कनाडा, ट्रूडो ने पंजाब को लेकर क्या कहा?

सिख समुदाय की बैठक 27 को

 अकाल तख्त ज्ञानी के जत्थेदार हरप्रीत सिंह 27 मार्च को पंजाब के मौजूदा हालात को लेकर सिख समुदाय की बैठक करने जा रहे हैं। इस मीटिंग में कई बुद्धिजीवी आएंगे और इस बात पर चर्चा होगी कि पंजाब में बिगड़ते हालात को कैसे सुधारा जाए. इस बैठक पर खुफिया एजेंसियां ​​और सरकार की भी पैनी नजर है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के ड्रोन से पंजाब में गिराई गईं पांच पिस्तौल, 91 गोलियां बीएसएफ ने बरामद कीं

अमृतपाल को शरण देने वाली महिलाओं को जेल

हरियाणा पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके साथी पापलप्रीत सिंह को उसके घर में शरण देने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला का नाम बलजीत कौर है और वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद की रहने वाली है. पुलिस का मानना ​​है कि अमृतपाल सिंह कुरुक्षेत्र से पंजाब भाग गया होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़