मारे गए खोजी कुत्ते का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

माओवादियों के आईईडी विस्फोट में मारे गए एक खोजी कुत्ते का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। यह सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का खोजी कुत्ता था।

लातेहार। माओवादियों के आईईडी विस्फोट में मारे गए एक खोजी कुत्ते का बुधवार को यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। यह सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का खोजी कुत्ता था। बेल्जियन शेफर्ड नस्ल के इस तीन वर्षीय कुत्ते का तिरंगे में लिपटा शव हेलीकाप्टर से यहां लाया गया और अंतिम संस्कार 211 सीआरपीएफ बटालियन परिसर में किया गया।

यह विस्फोट उस समय हुआ जब ‘अमिनिका’ नाम का यह कुत्ता लातेहार जिले में बूढ़ा पहाड़ में नक्सल प्रभावित जंगल में लगाए गए विस्फोटों को ढूंढ़ रहा था। इस विस्फोट में कुत्ते को संभाल रहे पीके सामल भी घायल हो गए थे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़