दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख समेत 11 कर्मियों को गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कार

gallantry-awards-on-republic-day-to-11-personnel-including-the-chief-of-delhi-fire-service
[email protected] । Jan 27 2020 9:20AM

अधिकारियों ने बताया कि गर्ग के साथ डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के फायर सर्विस पदक से सम्मानित किया गया।

नयी दिल्ली। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस)के प्रमुख अतुल गर्ग सहित 11 कर्मियों को 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। गर्ग ने ट्वीट किया, “यह गणतंत्र दिवस डीएफएस और इसके कर्मचारियों के लिए बहुत खास है क्योंकि इस बार हमें सर्वाधिक 11 पदक मिले हैं।” 

इसे भी पढ़ें: विमान दुर्घटना में मारे गए 176 लोगों की याद में जलाई गई मोमबत्तियां

अधिकारियों ने बताया कि गर्ग के साथ डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के फायर सर्विस पदक से सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका-ईरान तनाव के बीच तेहरान में क्रैश हुआ विमान, 170 यात्रियों की मौत

विभागीय अधिकारी डी बी मुखर्जी और राजेंद्र अटवाल, सहायक मंडल अधिकारी अशोक कुमार जायसवाल और फायरमैन धर्मबीर सिंह को भी सराहनीय सेवा के लिए फायर सर्विस पदक से सम्मानित किया गया है।

 इसे भी देखें- 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़