गंगा राम अस्पताल का दावा, कोविड-19 से हो रहा जानलेवा फंगल

Ganga Ram Hospital

अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को यह दावा किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के आंख-नाक-गला (ईएनटी) चिकित्सकों के सामने बीते 15 दिन में ऐसे 13 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा यह चिंताजनक समस्या दुर्लभ है लेकिन नयी नहीं है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने दावा किया है कि कोविड-19 से उबर रहे कई लोगों में ऐसा दुर्लभ और जानलेवा फंगल संक्रमण पाया जा रहा है, जिसके चलते उनमें से लगभग आधे लोगों की आंखों की रौशनी खत्म हो गई है। अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को यह दावा किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के आंख-नाक-गला (ईएनटी) चिकित्सकों के सामने बीते 15 दिन में ऐसे 13 मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर ने केजरीवाल के उपवास पर साधा निशाना, दिल्ली CM ने कृषि बिल को बताया कैप्टन अमरिंदर का उपहार

अधिकारियों ने कहा यह चिंताजनक समस्या दुर्लभ है लेकिन नयी नहीं है। उन्होंने कहा, कोविड-19 से होने वाला फंगल संक्रमण इसमें नयी बात है। अस्पताल ने एक बयान में कहा, बीते 15 दिन में ईएनटी चिकित्सकों के सामने कोविड-19 के चलते फंगल संक्रमण के 13 मामले सामने आए हैं, जिनमें 50 प्रतिशत मामलों में रोगियों की आंखों की रौशनी चली गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़