घनश्यामदास मसानी का ह्रदय घात से निधन, आरएसएस के स्वयंसेवक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ससुर थे स्वर्गीय मसानी

Ghanshyamdas Masani died
दिनेश शुक्ल । Nov 19 2020 10:42AM

जानकारी के मुताबिक़ गुरूवार 2 बजे गोंदिया में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह और परिवार सहित स्वर्गीय मसानी के पार्थिव शरीर के साथ गोंदिया रवाना हो गए है, जहाँ उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन के ससुर घनश्यामदास मसानी का बुधवार को 88 वर्ष की उम्र में भोपाल के एक निजी अस्पताल में ह्रदयघात से निधन हो गया है। गौरतलब है कि घनश्यामदास मसानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय स्वयं सेवक और समाजसेवी थे। घनश्यामदास मसानी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय मसानी के पिता है।

इसे भी पढ़ें: मास्क न पहनने वालों को भेजा जाएगा 10 घंटे की जेल

घनश्यामदास मसानी मसानी के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय घनशयाम दास मसानी महाराष्ट्र के गोंदिया के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक़ गुरूवार 2 बजे गोंदिया में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह और परिवार सहित स्वर्गीय मसानी के पार्थिव शरीर के साथ गोंदिया रवाना हो गए है, जहाँ उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़