गिलानी ने कहा, ‘इंसानियत’ का नारा ‘जुबानी जमाखर्च’

[email protected] । Apr 21 2016 1:21PM

हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने अटल बिहारी वाजपेयी के ‘इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत’ के नारे को आज ‘जुबानी जमाखर्च’ बताया है।

श्रीनगर। हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने अटल बिहारी वाजपेयी के ‘इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत’ के नारे को आज ‘जुबानी जमाखर्च’ बताया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कटरा में जम्मू-कश्मीर के विकास के बारे में बात करते हुए वाजपेयी के नारे का उद्धरण दिया था। अलगाववादी नेता ने कहा कि ‘इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत’ का मतलब कश्मीर में बदल जाता है और घाटी में इन तत्वों का ‘दम घोंटा’ जा रहा है।

गिलानी ने साथ ही प्रधानमंत्री के जम्मू-कश्मीर को ‘लघु भारत’ कहने को ‘गलत एवं अर्थहीन’ बताते हुए कहा कि राज्य का एक ‘अलग अस्तित्व’ है। उन्होंने कहा कि हालांकि धार्मिक मतों से इतर लोगों में भाईचारा सदियों से जम्मू-कश्मीर की पहचान रही है, राज्य को ‘लघु भारत’ कहना इतिहास और जमीनी हकीकतों के उलट है। मोदी ने कटरा में 230 बिस्तरों वाले श्री वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के बाद ये टिप्पणियां की थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़