दो साल की बच्ची का शव उसके घर के नजदीक एक नाली में पाया गया, जांच शुरू

Girls body recovered from drain in up

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसे संकेत मिले हैं कि बच्ची की मौत डूबने से हुई है। उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शव से नमूना लेकर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)। अलीगढ़ जिले के खैर कस्बे से लापता दो साल की बच्ची का शव उसके घर के नजदीक एक नाली में पाया गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि खैर कस्बे में रविवार रात दो साल की एक बच्ची लापता हो गई थी सोमवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और मंगलवार को उसका शव घर से करीब 200 मीटर दूर एक नाली में पाया गया।

इसे भी पढ़ें: देश में पिछले 24 घंटे में मिले 18,833 नए कोरोना केस, एक्टिव केस सबसे कम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसे संकेत मिले हैं कि बच्ची की मौत डूबने से हुई है। उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शव से नमूना लेकर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। नैथानी ने बताया कि कस्बे में एहतियातन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़