Punjab Board की 10वीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा

 Board examination
प्रतिरूप फोटो
pixabay

अदिति ने 650 में से 650 अंक हासिल कर 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। लुधियाना के तेजा सिंह सुतंतर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ही अलीशा शर्मा ने 99.23 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष तीन स्थान लड़कियों ने हासिल किए हैं। बोर्ड की परीक्षा के परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित किये गये। पंजाब बोर्ड के परिणाम के अनुसार, लुधियाना स्थित तेजा सिंह सुतंतर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अदिति ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है।

अदिति ने 650 में से 650 अंक हासिल कर 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। लुधियाना के तेजा सिंह सुतंतर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ही अलीशा शर्मा ने 99.23 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है।

अलीशा को 650 में से 645 अंक मिले। परिणाम के अनुसार, अमृतसर स्थित अंबर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की करमनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

बोर्ड परिणाम के मुताबिक, कुल 2,81,098 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 2,73,348 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 97.24 रहा। परिणाम के अनुसार, कुल 394 विद्यार्थी परीक्षा में असफल रहे और 7,166 विद्यार्थियों ने दोबारा परीक्षा दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़