Goa Board की 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, 85 फीसदी छात्र उत्तीर्ण

board exam
ANI

परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष भागीरथ शेट्टी ने संवाददाताओं से कहा कि 17,511 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 14,884 उत्तीर्ण हुए और उत्तीर्ण प्रतिशत लगभग 85 दर्ज किया गया।

गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रविवार को 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित किये, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष भागीरथ शेट्टी ने संवाददाताओं से कहा कि 17,511 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 14,884 उत्तीर्ण हुए और उत्तीर्ण प्रतिशत लगभग 85 दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत में लगभग दस अंक की गिरावट आई है। शेट्टी ने कहा कि 81.59 प्रतिशत छात्र और 88.06 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़