Goa: सहपाठियों ने मिर्च पाउडर का स्प्रे किया, 11 छात्राओं को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

शुरुआती जांच से पता चला है कि कुछ विद्यार्थियों ने कक्षा के बाहर से खिड़की से मिर्च पाउडर का स्प्रे कर दिया।” विधायक के मुताबिक, प्रबंधन ने पुलिस को बताया है कि वह पहले ही चार विद्यार्थियों को उनके कदाचार के लिए स्कूल से निलंबित कर चुका है।
पणजी। गोवा के बिचोलिम में एक उच्च माध्यमिक स्कूल में कुछ छात्राओं पर सहपाठी विद्यार्थियों ने शरारत में मिर्ची पाउडर (पेपर) का स्प्रे कर दिया जिससे कम से कम 11 छात्राओं को बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब छात्राएं कक्षा में थीं तब यह घटना हुई। उन्होंने कहा, “स्कूल प्रबंधन से मिली शिकायत के मुताबिक, कुछ विद्यार्थियों ने शरारत में छात्राओं पर मिर्च पाउडर का स्प्रे कर दिया जिसके बाद कुछ छात्राओं को बेचैनी और सांस लेने में परेशानी शुरू हो गई।” उन्होंने बताया, “शुरू में 11 लड़कियों को बिचोलिम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और उनमें से तीन को बाद में मापुसा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।”
जिला अस्पताल पहुंचे बिचोलिम विधायक डॉ. चंद्रकांत शेट्टी ने कहा कि वहां भर्ती सभी छात्राओं की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि दो लड़कियों को छोड़कर ज्यादातर को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। विधायक ने कहा कि पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से एक अनुशासनात्मक समिति गठित करने और घटना की जांच करने को कहा है। उन्होंने कहा, शुरुआती जांच से पता चला है कि कुछ विद्यार्थियों ने कक्षा के बाहर से खिड़की से मिर्च पाउडर का स्प्रे कर दिया।” विधायक के मुताबिक, प्रबंधन ने पुलिस को बताया है कि वह पहले ही चार विद्यार्थियों को उनके कदाचार के लिए स्कूल से निलंबित कर चुका है।
इसे भी पढ़ें: Nuh violence: अदालत ने बिट्टू बजरंगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
गोवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने पार्टी विधायक कार्लोस फरेरा के साथ जिला अस्पताल में छात्राओं से मुलाकात की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विद्यार्थी इस तरह का शरारत भरा व्यवहार कर रहे हैं। उनके मुताबिक, कुछ अभिभावकों ने उन्हें बताया कि पिछले शुक्रवार को भी स्कूल में ऐसी ही एक घटना घटी थी, लेकिन वह छोटे पैमाने पर हुई थी।
अन्य न्यूज़












