गोवा CM सावंत बोले, IPB ने सात प्रस्तावों को दी मंजूरी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26 2020 6:21PM
आईपीबी की बैठक में मौजूद रहे उद्योग मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि गोवा औद्योगिक विकास निगम और आईपीबी को समकालीन बनाने के मुद्दे पर चर्चा की गई।
पणजी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा निवेश संवर्धन बोर्ड (आईपीबी) ने सोमवार को सात प्रस्तावों को मंजूरी दी है। सावंत ने कहा कि निवेश प्रस्तावों को सरल एवं कारगर बनाने के लिए बोर्ड हर माह में एक बार बैठक करेगा। साथ ही एकल खिड़की व्यवस्था के मद्देनजर इसके नियमों में संशोधन किया जा रहा था। आईपीबी की बैठक में मौजूद रहे उद्योग मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि गोवा औद्योगिक विकास निगम और आईपीबी को समकालीन बनाने के मुद्दे पर चर्चा की गई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़