गोवा के मंत्री ने जहाज पर बने कैसीनो को जमीन पर बनाने का सुझाव किया

Goa minister suggests off shore casinos could be shifted to land
[email protected] । Jul 14 2017 1:03PM

गोवा कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने सुझाव दिया है कि यहां मांडोवी नदी में जहाज पर बने कैसीनो को जमीन पर स्थानांतरित किया जा सकता है।

पणजी। गोवा कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने सुझाव दिया है कि यहां मांडोवी नदी में जहाज पर बने कैसीनो को जमीन पर स्थानांतरित किया जा सकता है। गोवा में गैर सरकारी संगठनों के एक समूह ने पणजी शहर के पास बहने वाली मांडोवी नदी में जहाज पर बने (ऑफशोर) कैसीनो का विरोध किया है और आरोप लगाया है कि वह पोतों के परिचालन के चैनल को बाधित करते हैं। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यह भी दावा किया है कि कैसीनो सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा दे रहे हैं।

भाजपा के नेतृत्व वाली गोवा सरकार ने अपने ‘सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम’ में ऑफशोर कैसीनों को नदी से स्थानांतरित करने का पिछले महीने वादा किया था। सरदेसाई ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी राय है कि ऑफशोर कैसीनो को मांडोवी नदी से स्थानांतरित किया जाना चाहिए, भले ही उन्हें जमीन पर ही स्थानांतरित क्यों न करना पड़े।’’ उनसे पूछा गया था कि कैसीनो को नदी से अभी तक हटाया क्यों नहीं गया जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही।

सरदेसाई ने कहा, ‘‘सिक्किम में उन्होंने जमीन पर कैसीनो को अनुमति दी है। यदि सिक्किम ऐसा कर सकता है तो हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते?’’ उन्होंने कहा कि कैसीनो को जमीन पर लाया जाना चाहिए क्योंकि उन्हें समुद्र में और बीच में ले जाना व्यावहारिक नहीं होगा। गोवा सरकार ने इस साल अप्रैल में पांच ऑफशोर कैसीनो को मांडोवी नदी से स्थानांतरित होने के लिए छह महीने का और समय दिया था।

बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ के इस साल पहले के आदेश के बाद राज्य सरकार ने गोल्डन ग्लोब होटल्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से चलाए जा रहे एक और ऑफशोर कैसीनो पोत को नदी में परिचालन के लिए छह और महीनों का समय दिया था। सरदेसाई ने कहा, ‘‘इस मामले में मेरा रुख यह है कि यदि राज्य सरकार की किसी ऑफशोर कैसीनो को अनुमति नहीं देने की नीति है तो हमें अदालत के आदेश को चुनौती देनी चाहिए। यह मेरी पार्टी का रुख है।’’ सरदेसाई गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता हैं जो भाजपा नीत राज्य सरकार के गठबंधन साझीदारों में शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़