Goa nightclub fire case: लूथरा ब्रदर्स ने रोहिणी कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत की गुहार, आज हो सकती है सुनवाई

saurabhluthra
@saurabhluthra16
अभिनय आकाश । Dec 10 2025 12:44PM

अधिकारियों ने बताया कि सरकारी जमीन पर कथित तौर पर निर्मित रेस्तरां को अधिकारियों द्वारा सील किए जाने के बाद वागाटोर स्थित 'रोमियो लेन' को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा।

रोमियो लेन स्थित बिर्च रेस्तरां के मालिक लूथरा बंधुओं ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है और उनकी कानूनी टीम के एक वकील ने पुष्टि की है कि सत्र न्यायालय में आज इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है। इस बीच, कई रिपोर्टों में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हवाले से कहा गया है कि अरपोरा नाइटक्लब चलाने वाले इन बंधुओं के स्वामित्व वाली एक बीच शैक को ध्वस्त किया जाना तय है। अरपोरा नाइटक्लब में पिछले सप्ताह भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि सरकारी जमीन पर कथित तौर पर निर्मित रेस्तरां को अधिकारियों द्वारा सील किए जाने के बाद वागाटोर स्थित 'रोमियो लेन' को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: गोवा हादसाः झुलसती संवेदनाएं और नाकाम होती व्यवस्था

'बर्च बाय रोमियो लेन' में हुई भीषण आग की घटना की जांच जारी है। पुलिस की लापरवाही के आरोपों पर गोवा की डीआईजी वर्षा शर्मा ने कहा, "हमने सीबीआई और इंटरपोल के साथ समन्वय किया है। ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 7 दिसंबर को भीषण आग लगने के कुछ ही घंटों के भीतर सौरभ और गौरव लूथरा दिल्ली से थाईलैंड के फुकेत के लिए उड़ान भर चुके थे। इंटरपोल ने दोनों भाइयों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है ताकि उन्हें ढूंढा जा सके और प्रत्यर्पण की कार्यवाही लंबित रहने तक उन्हें अस्थायी रूप से हिरासत में रखा जा सके।

इसे भी पढ़ें: Goa nightclub fire: लुथरा भाइयों की थाईलैंड भागने की कहानी, जल्द गिरफ्तारी के प्रयास

गोवा पुलिस बुधवार को 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को उत्तरी गोवा में हाल ही में हुई आगजनी की घटना के सिलसिले में सनलाइट कॉलोनी क्राइम ब्रांच कार्यालय ले आई, जिसमें रेस्तरां-सह-बार में 25 लोगों की जान चली गई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़