Hyderabad airport पर सूडानी महिलाओं से 7.89 करोड़ रुपये का सोना जब्त

Gold seized
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

खुफिया सूचना के आधार पर हैदराबाद सीमा शुल्क की हवाई खुफिया इकाई ने हवाई अड्डे के सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ मिलकर बुधवार को एक विमान से शारजाह के रास्ते सूडान से पहुंचीं 23 महिला यात्रियों को रोका।

हैदराबाद। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सूड़ान की 23 महिला यात्रियों से 7.89 करोड़ रुपये मूल्य का 14.9 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। सीमा शुल्क अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हैदराबाद सीमा शुल्क विभाग द्वारा हवाई अड्डे पर हाल फिलहाल में जब्त किए गए सोने की यह सबसे बड़ी खेपों में से एक है। खुफिया सूचना के आधार पर हैदराबाद सीमा शुल्क की हवाई खुफिया इकाई ने हवाई अड्डे के सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ मिलकर बुधवार को एक विमान से शारजाह के रास्ते सूडान से पहुंचीं 23 महिला यात्रियों को रोका।

इसे भी पढ़ें: Raut ने शिंदे के बेटे को बदनाम करने के लिए लगाया ‘जान को खतरे’ का आरोप : मंत्री

सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, यात्रियों के सामान और उनकी व्यापक तलाशी के बाद पाया गया कि उन्होंने जूतों, पैरों के नीचे और अपने कपड़ों में सोना छिपा रखा था। सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि इनमें से चार यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़