महाराष्ट्र में बारिश से किसानों को राहत, निचले इलाकों में जलभराव

Good rains bring relief to farmers in Maharashtra
[email protected] । Jul 14 2017 3:07PM

महाराष्ट्र के सभी हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के पहुंचने से अच्छी बरसात हो रही है जिससे किसानों को राहत मिली है। महाराष्ट्र का मध्य क्षेत्र बड़ा अनाज उत्पादक क्षेत्र है।

मुंबई। महाराष्ट्र के सभी हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के पहुंचने से अच्छी बरसात हो रही है जिससे किसानों को राहत मिली है। महाराष्ट्र का मध्य क्षेत्र बड़ा अनाज उत्पादक क्षेत्र है और इस क्षेत्र में बारिश से राज्य प्रशासन के साथ-साथ किसानों को भी राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जुलाई में पहली बार दक्षिण पश्चिम मानसून से राज्य के सभी हिस्सों में बारिश आई है। एक जुलाई से बारिश हो रही थी लेकिन धीमी-धीमी और रुक-रुक कर। यह अच्छा है कि अब पूरे महाराष्ट्र में बारिश हो रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के मध्य हिस्सों उत्तर महाराष्ट्र और मराठावाड़ा में मध्यम दर्जे की बारिश हुई। यह किसानों के लिए मददगार होगी क्योंकि राज्य इस क्षेत्र में दूसरे चरण की बुवाई की चुनौती का सामना कर रहा है।’’ महाराष्ट्र के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर ने बताया कि मौजूदा खरीफ के मौसम के दौरान कुल क्षेत्र में 66 फीसदी बुवाई कर दी गई है। नासिक से प्राप्त एक रिपोर्ट के मुताबिक शहर और जिले के अन्य हिस्सों में झमाझम बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में जल भराव को गया। एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात से भारी बारिश के कारण गोदावरी नदी में जल स्तर बढ़ गया है। सिंचाई विभाग ने भारी बारिश के कारण नासिक के गंगापुर बांध से पानी नहीं छोड़ा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़