Jammu में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, आंशिक रूप से प्रभावित हुआ रेल यातायात

derails
ANI

अधिकारियों ने कहा कि कुछ घंटों की देरी के बाद शाम चार बजकर 40 मिनट पर ट्रैक पर सामान्य यातायात फिर से शुरू हो गया। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

जम्मू के पास रविवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशन के बीच रेल यातायात एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जब मालगाड़ी जम्मू से उधमपुर की ओर जा रही थी उस दौरान आपराह्न करीब साढ़े तीन बजे जम्मू शहर के बाहरी इलाके मनवाल के पास संगर में यह दुर्घटना हुई। अधिकारियों ने कहा कि मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे तीन में से दो रेलवे लाइन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गईं।

इसके बाद अधिकारियों को जम्मू-उधमपुर और जम्मू-कटरा के बीच रेल यातायात रोकना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि तीसरी लाइन चालू थी और डेढ़ घंटे के भीतर मार्ग पर आंशिक यातायात बहाल हो गया। पटरी से उतरे डिब्बों को पटरी पर लाने के लिए कटरा स्टेशन से एक क्रेन भेजी गई।

अधिकारियों ने कहा कि कुछ घंटों की देरी के बाद शाम चार बजकर 40 मिनट पर ट्रैक पर सामान्य यातायात फिर से शुरू हो गया। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़