गोपाल बागले प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव नियुक्त

Gopal Baglay appointed Joint Secretary in PMO
[email protected] । Jul 22 2017 11:15AM

वरिष्ठ राजनयिक और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

वरिष्ठ राजनयिक और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्हें विनय मोहन क्वात्रा की जगह पर नियुक्त किया गया। क्वात्रा को फ्रांस में भारत का राजदूत बनाने की घोषणा की जा चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि फ्रैंकफर्ट में भारत के महावाणिज्य दूत के तौर पर तैनात रवीश कुमार विदेश मंत्रालय में बागले की जगह ले सकते हैं। रवीश भारतीय विदेश सेवा के 1995 बैच के अधिकारी हैं।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी किए गए एक आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बागले को पद पर तीन साल के लिए नियुक्त करने की मंजूरी दी। बागले 1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं। एसीसी ने इस बात की भी मंजूरी दी कि काम में सुगमता से बदलाव की व्यवस्था के लिए क्वात्रा और बागले पीएमओ में दो हफ्तों तक साथ काम करेंगे। कुमार ने जकार्ता में भारतीय मिशन में अपने कॅरियर की शुरूआत की। वह थिम्पू और लंदन में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान उन्हें पूर्वी एशिया डेस्क की जिम्मेदारी मिली थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़