गोरखपुर की बड़ी खबरें: शादी समारोहों पर कोरोना का असर, खुंखार बदमाश गिरफ्तार

Gorakhpur

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक समारोहों के लिए केवल सौ लोगों के शामिल होने की संख्या तय कर दी है। सरकार की नई गाइड लाइंस के बाद आयोजक से लेकर रिश्तेदार और शादी समारोहों से संबंधित कारोबारियों तक के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।

शादी समारोहों और मांगलिक कार्यक्रमों पर कोरोना का असर

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक समारोहों के लिए केवल सौ लोगों के शामिल होने की संख्या तय कर दी है। सरकार की नई गाइड लाइंस के बाद आयोजक से लेकर रिश्तेदार और शादी समारोहों से संबंधित कारोबारियों तक के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। आयोजकों को अपने कार्यक्रम को सफलता से संपन्न कराने की चिंता है तो रिश्तेदारों को समारोह में शामिल होने की। वहीं, कारोबारी इस चिंता में हैं कि कहीं पिछले साल की तरह उनका धंधा ही न चौपट हो जाए। बता दें कि इस साल 22 अप्रैल से शादी के लगन शुरू हो रहे हैं, जोकि तकरीबन दो माह तक चलने वाले हैं। लड़की वाले से लेकर लड़के वाले तक ने आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं। टेंट से लेकर मैरिज हाल तक बुक हैं। कइयों ने मेहमानों को कार्ड भी भेज दिया है। ऐसे में यदि कोरोना का संक्रमण बढ़ता है और सख्ती की जाती है तो शादी समारोह की भव्यता का धूमिल होना तय है।

इसे भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा ने पूरी की अपनी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा!’ की शूटिंग 

कम लोगों के शामिल होने की बाध्यता की वजह से कई चीजों में कटौती होगी, जिसका असर शादी से जुड़े कारोबार पर भी पड़ना है। पिछले साल भी शादी समारोहों पर कोरोना की काली छाया पड़ गई थी। इस वजह से कई लोगों ने तो शादी समारोहों को स्थगित तक कर दिया था। वहीं यदि किसी ने शादी की भी तो बेहद सादे तरीके से। इस साल भी शादी समारोहों पर कोरोना की काली छाया पड़ गई है। शुभ लगन के अनुसार 12 मई को हमारा विवाह सुनिश्चित हुआ है। बस,  वेडिंग प्लानर सबको एडवांस दिया जा चुका है। 1000 की संख्या में कार्ड छप कर बट भी चुके हैं। हमारे काफ़ी करीबी शहर से बाहर निवास करते हैं उन सभी ने अपने आने जाने कि टिकटें भी कर ली हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा  100 लोगों की उपस्थिति के आदेश से समस्या  आ गयी है। हमारे पैसे हर जगह 1200-1500 लोगों कि उपस्थिति के अनुसार लग चुके हैं ओर अब दूर दराज से आने वाले प्रिय जनों में किसे मना करे और किसे नहीं  यह समस्या का विषय बन गया है।

 महानगर के विभिन्न नाला सफाई कार्य का महापौर ने किया औचक निरीक्षण

गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल द्वारा दिनांक 06-04-2021 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से महानगर के विभिन्न वार्डो/मुहल्लों में नाला सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूर्व उप सभापति अजय राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश रस्तोगी, कर्नल सी0पी0 सिंह एवं उनकी अतिक्रमण हटाओं अभियान की टीम सहित नगर निगम की नाला सफाई मशीन एवं भारी संख्या में विभिन्न नालों पर सफाई करते कर्मचारी पाये गये। नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कैन्ट रोड बेतियाहाता, शक्तिनगर महुईसुधरपुर रोड नाला, राजीव नगर कालोनी का नाला, दुर्गा चैक, कैन्ट रोड़  बेतियाहाता, धर्मशाला रोड़ गोलघर, धर्मशाला बाजार, बशारतपुर रोड़, अलीनगर रोड़, ओवर ब्रिज धर्मशाला बाजार, कसया रोड़, एम0एम0 नर्सिग होम बेतियाहाता, आदि क्षेत्रों का भ्रमण 11.00 बजे से 1.00 तक किया गया तथा नाला सफाई कार्य से संतुष्टी प्रकट कर कहा कि नाले पर जहाॅ भी अतिक्रमण के कारण नाला सफाई में बाधा उत्पन्न हो रही है उसे अतिक्रमण दस्ता तत्काल हटवाकर नाला सफाई कार्य प्रभावी ढ़ंग से कराया जाएगा। 

महापौर द्वारा आम जनमानस से अनुरोध किया गया है कि नाली/नाला की नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्याे में अवरोध उत्पन्न न करे बल्कि सहयोग करें ताकि वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने से पूर्व महानगर के सभी नाले से शिल्ट साफ हो जाए और जल जमाव उत्पन्न न हो।

निरीक्षण के दौरान महापौर सीताराम जायसवाल के साथ पूर्व उप सभापति अजय राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश रस्तोगी, क्षेत्रीय पार्षद चन्द्रप्रकाश सिंह ‘‘गोली‘‘, कर्नल सी0पी0 सिंह, अतिक्रमण हटाओं दस्ता  एवं पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी एवं नाला सफाई उपकरण के साथ ही भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड को लगा झटका, अक्षय कुमार और विकी कौशल समेत कई बड़े सितारे कोरोना पॉजिटिव 

 

ठगी करने वाले 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद में अपराधों पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक श्री जगत नारायण सिंह थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर राजेश कुमार सिंह एवं टीम को अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं पर्दाफाश हेतु लगाया था । टीम द्वारा लगातार तलाश व दबिश की कार्यवाही की जा रही थी जिसके क्रम में थाना रामगढ़ताल की पुलिस द्वारा दिनांक 06.04.2021 को अभियुक्तगण 1. अजय निषाद पुत्र स्व0 दयाराम नि0 ग्राम लहसड़ी टोला खैरा थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 2. विजय कुमार शर्मा पुत्र खुशीलाल नि0 ग्राम लहसड़ी टोला खैरा थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर को अमर उजाला तिराहा से समय 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 83/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर में अभियुक्तगण को जेल भेजा गया । 

 

अभियुक्तगण अजय निषाद व विजय कुमार शर्मा अपने साथियों के साथ मिलकर स्व0 बर्फी पुत्र स्व0 शिवशरण नि0 ग्राम लहसड़ी थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कूटरचना करते हुए मृतक स्व0 बर्फी के जमीन को सतीश यादव पुत्र दीनदयाल यादव नि0 ग्राम झरवा थाना रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर को बेच दी थी । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री जगत नारायण सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर , उ0नि0 श्री राजेश कुमार सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर  ,हे0का0 लक्ष्मण सिंह थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर ,हे0का0 जय प्रकाश सिंह थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर  मौजूद थी जिसको वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खूब सराहा| 

 

 पूर्वोत्तर रेलवे के हेड क्वार्टर गोरखपुर में 1 मई से शुरू हो जाएगा ई पास सिस्टम

पूर्वोत्तर रेलवे डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए पूरी तरीके से समर्पित नजर आ रहा है । उसी के मद्देनजर अब ईपास की सुविधा कर्मचारियों को दे दी  जाएगी। ईपास के माध्यम से कर्मचारी कभी भी और कहीं भी अपना ईपास निकाल सकते हैं । इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से लॉगिन आईडी और पासवर्ड जारी किया जाएगा । यह सुविधा एक मई से पूरी तरीके से लागू कर दी जाएगी । इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की दी जानकारी के मुताबिक ई पास का उपयोग रेलवे कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा । विभाग द्वारा जारी किए गए लॉगिन आईडी और अपने पासवर्ड का यूज करके रेलवे कर्मचारी अपने ईपास को कहीं भी और कभी भी लॉगिन करके प्राप्त कर सकते हैं । इससे पहले जो भी मैनुअल पास रेलवे कर्मचारियों को जारी किए जाते थे उसी क्रम में डिजिटल ईपास को मान्यता दी गई है । जो भी सुविधाएं मैनुअली पास के जरिए रेलवे कर्मचारियों को दी जाती थी वह सारी सुविधाएं अब डिजिटल ईपास के माध्यम से  जारी रहेंगी।

 

  3 सबसे ऊंचे पर्वतों पर भारत का झंडा फहराने वाली निवासी शिवांगी पाठक गोरखपुर  पहुंची

विश्व के 3 सबसे ऊंचे पर्वतों पर भारत का झंडा फहराने वाली हरियाणा निवासी शिवांगी पाठक दिनांक 6 अप्रैल 2021 को गोरखपुर  पहुंच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिवांगी पाठक का गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।  जानकारी के मुताबिक शिवांगी पाठक  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की एक कर्मठ कार्यकर्ता हैं महज 16 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा लहरा कर शिवांगी पाठक ने विश्व भर में अपना तथा भारत का नाम रोशन किया है।  इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी कली मंजारो पर भी शिवांगी भारत का तिरंगा लहरा चुकीं हैं |वहीं यूरोप की सबसे ऊंची माउंट एलब्रुस पर भी तिरंगा लहरा चुकी है। भारत की बेटी शिवांगी पाठक अब विश्व के  चौथे और सबसे ऊंचे चोटी माउंट लहोत्से पर तिरंगा फहराने की तैयारी में लगी हुई है जिसकी ऊंचाई 8516 मीटर है |

गोरखपुर के आगमन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिवांगी पाठक का जोरदार स्वागत किया शिवांगी पाठक ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से 6 घंटे  व्यायाम तथा योगा किया करती है तथा 3 घंटे अपने कोच रिंकू मैडम के साथ प्रैक्टिस भी किया करती हैं।शिवांगी पाठक ने बताया कि वे बहुत जल्द ही विश्व के चौथे सबसे ऊंची चोटी पर भारत की आन बान और शान कहे जाने वाले तिरंगे को लहरा कर ही वापस लौटेंगे। शिवांगी ने बताया कि वे 9 अप्रैल से इस चढ़ाई को चढ़ने की शुरुआत करेंगी तथा 1 जून 2021 तक पर्वत पर चढ़ने का कार्य करती रहेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़