महापौर की अध्यक्षता में दीपावाली मेले का हुआ शुभारम्भ

NAGAR NIGAM
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Oct 30 2021 11:12PM

मेले में आये दुकानदारों को सारी व्यवस्थाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी हैं जिससे छोटे व्यापारी एवं कामगार को सीधा लाभ मिल सके।

गोरखपुर। दीपावली मेले का शुभारम्भ, गाजे-बाजे के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित कर महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मेले का शुभारंभ ग्रामीण विधायक विपिन सिंह एवं सहजनवां विधायक  शीतल पाण्डेय, व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष  पुष्पदन्त जैन एवं नगर आयुक्त अविनाश सिंह के साथ किया गया। महापौर के साथ सभी गणमान्य नागरिक द्वारा मेले में भव्य रूप से लगाये गये स्टाल पर पहुॅंचकर उसके सम्बन्ध में यह जानकारी ली गयी कि यह सामान कहां पर बनाया गया है और इसकी कीमत क्या है, जिसमें अधिकतर स्टाल में गोरखपुर के लोगों द्वारा ही विभिन्न प्रकार की सामग्री से सुसज्जित सामग्री लगायी गयी है। 

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन यात्रा पर पीएम नरेंद्र मोदी, बोरिस जॉनसन के साथ करेंगे द्विपक्षीय संवाद

यह प्रदर्शनी/मेला  दिनांक 04-11-2021 तक चलाया जाएगा। उक्त मेले में आये दुकानदारों को सारी व्यवस्थाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी हैं जिससे छोटे व्यापारी एवं कामगार को सीधा लाभ मिल सके। उक्त मेला प्रांगण के पास एक मंच का भी आयोजन किया गया था जहॉं पर नगर आयुक्त  अविनाश सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियों द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। जिसमें  दोनों विधायक, नगर आयुक्त के साथ ही अन्य लोगों ने  प्रधानमंत्री एवं  मुख्यमंत्री  के द्वारा निर्देश क्रम में इस मेले के आयोजन की प्रशंसा की गयी। साथ ही नगर निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों के प्रति प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया। 

महापौर सीताराम जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की प्ररेणा एवं निर्देश से उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगमों में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयों की याद में अमृत महोत्सव के क्रम में गरीबों एवं अल्प आय की महिलाएं जो हस्तनिर्मित कलाकृतियों एवं आवश्यक सामग्री को बनाने का कार्य करती हैं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मेले का आयोजन कर बहुत बड़ा कार्य किया गया है।

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल ने सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर रन फाॅर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

महापौर द्वारा महानगरवासियों से अनुरोध किया कि बाजार दर से काफी कम दर पर इस मेले में सामग्री विक्रय की जा रही है साथ ही नगर निगम द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रतिदिन 4 तारिख तक आयोजित किये गये हैं। आप सभी परिवार सहित मेले में आवें खरीदारी करें एवं नगर निगम द्वारा निर्धारित कार्यक्रम का लाभ उठायें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़