NSUI के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव को ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय परीक्षाओं को स्थगित कराने की मांग की

NSUI
प्रणव तिवारी । Jun 25 2021 8:16PM

शुक्ल ने कहा कि अभी परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए, ज़ब स्थिति सामान्य हो तभी परीक्षाओं को कराना चाहिए। विश्वविद्यालय प्रशासन अगर हमारी मांगो को नहीं मानता है तो आंदोलन को बाध्य होंगे।

गोरखपुर। एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष आदित्य शुक्ला के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन देकर परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की। आदित्य शुक्ल ने कहा वर्तमान परिस्थितियों में परीक्षाओं के कराने का मतलब छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र सेनानियों का किया सम्मान 

शुक्ल ने कहा कि अभी परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए, ज़ब स्थिति सामान्य हो तभी परीक्षाओं को कराना चाहिए। विश्वविद्यालय प्रशासन अगर हमारी मांगो को नहीं मानता है तो आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर ऋषभ सिंह ,आयुष गुप्ता, सौरभ उपाध्याय, अनिकेत दुबे ,सामर्थ शर्मा, आदित्य यादव, उत्कर्ष पाण्डेय, राजवीर सिंह आयुष पाण्डेय ,राहुल दुबे आदि मौजूद रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़