पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी शिक्षक अधिकारी मंच ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला

कर्मचारियों ने मांग किया कि 1 अप्रैल 2005 से लागू नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए। पूर्व में की गई यथा तदर्थ अंशदाई दैनिक वेतन की सेवा अवधि जोड़कर पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए।
गोरखपुर। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकारी मंच गोरखपुर शाखा ने, 1 अप्रैल 2005 से लागू नई अंशदाई पेंशन योजना के स्थान पर प्रदेश के कर्मचारी शिक्षकों तथा अधिकारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किए जाने तथा प्रदेश के कार्मिक संगठनों की लंबित समस्याओं के संबंध में, अपना चरणबद्ध आंदोलन चला रहे। जिस के क्रम में प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों में मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। कर्मचारियों ने मांग किया कि 1 अप्रैल 2005 से लागू नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए। पूर्व में की गई यथा तदर्थ अंशदाई दैनिक वेतन की सेवा अवधि जोड़कर पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए।
इसे भी पढ़ें: पितृपक्ष की समाप्ति! कोलकाता के गंगा घाटों पर तर्पण के लिए उमड़ी भीड़
पूर्व की भांति जिस विभाग का कर्मचारी हो उसी विभाग में पेंशन स्वीकृत किया जाए। वर्ष 2001 के पश्चात दैनिक पेंशनभोगी कार्य प्रभावित कर्मचारियों तथा कलेक्ट्रेट के सीजनल सहायकों को भी नियमित करते हुए पेंशन का लाभ दिया जाए। सभी जनपदों को मिनी जनपद सचिवालय बनाया जाए, राज्य कर्मचारियों को कुल सेवा के आधार पर पदोन्नति पद का ग्रेड वेतन दिया जाए।
इसे भी पढ़ें: फेसबुक ठप्प होने के बाद मार्क जकरबर्ग को हुआ भारी नुकसान, कुछ घंटों में गंवाए 600 करोड़ डॉलर
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राजेश धर दुबे अध्यक्ष कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशन अधिकारी मंच, राजेंद्र कुमार शर्मा प्रधान महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, सुधांशु मोहन सिंह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा सहित अन्य भारी संख्या में कर्मचारी गण मौजूद रहे।
अन्य न्यूज़












