वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने पुलिस लाइन में फहराया गया तिरंगा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 54 जवानों को किया गया सम्मानित। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्तव्यनिष्ठा व अखंडता की दिलाई शपथ।
गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गयी। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 54 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र रेडियो उपनिरीक्षक मेराजु लहसन , पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा उत्कृष्ट सेवा हेतु हेड कांस्टेबल रुपेंद्रनाथ सिंह को ,उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 26 जवानों को उत्कृष्ट , अति उत्कृष्ट सेवा हेतु पदक प्रदान 16 स्वाट टीम के जवानों को, उत्कृष्ट कार्य व 112 डायल के 10 जवानों व अधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसपी सिटी सोनम कुमार ,एसपी यातायात लाइन रामसेवक गौतम, एसपी क्राइम डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह ,एसपी उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी, एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह, अपर राज्य रेडियो अधिकारी रामनिवास यादव, सीओ कैंट जय प्रताप सिंह, सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह, सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह, सीओ सुरक्षा गोरखनाथ मंदिर, अनिल सिंह, आरक्षी उमेश दुबे, एसआई एपी रामदास यादव सहित अन्य अधिकारी व पुलिस के जवान तथा रिक्रूट महिला कांस्टेबल मौजूद रहे।
अन्य न्यूज़











