महिला रिक्रूट आरक्षी बैच-2021 रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में संपन्न हुआ दीक्षांत समारोह

UPP
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Jun 25 2021 5:00PM

पूर्ण प्रशिक्षण के दौरान सर्वांग सर्वोत्तम प्रशिक्षु के रुप में महिला रिक्रूट आरक्षी चेस्ट नं-10 अंजली सिंह ने पूर्णांक 1500 में 1262 अंक प्राप्त किया। परेड कमाण्डर महिला रिक्रूट आरक्षी चेस्ट नं-10 अंजली सिंह रहीं।

गोरखपुर। दिनांक 24.06.2021 को रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में कुल 21 महिला रिक्रूट आरक्षी (विभिन्न जनपदों से) का आधारभूत प्रशिक्षण दिनांक 24.12.2020 से प्रारम्भ हुआ। महिला रिक्रूट आरक्षी के प्रशिक्षण को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु  टोली बनायी गयी। बाह्य प्रशिक्षक के रुप में आईटीआई चन्द्रप्रकाश सिंह व पीटीआई भुवनेश कुमार तथा अन्तः विषय के संचालन हेतु 01 कक्ष बनाया गया था,अन्तः विषय का प्रशिक्षण उप निरिक्षक श्रीनिवास चौधरी, सुनिल कुमार चौरसिया,साधना खरे व पिंकी रानी द्वारा प्रदान किया गया। कुल 21 महिला रिक्रूट आरक्षी में से 21 महिला रिक्रूट आरक्षी परीक्षा पास कर दीक्षान्त समारोह में सम्मिलित हुईं।<

इसे भी पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र सेनानियों का किया सम्मान

सम्पूर्ण बाह्य विषय में प्रथम स्थान महिला रिक्रूट आरक्षी चेस्ट नं-10 अंजली सिंह ने पूर्णांक 600 में 462 अंक प्राप्त किया। सम्पूर्ण अन्तः विषय में प्रथम स्थान महिला रिक्रूट आरक्षी चेस्ट नं-02 स्वाति सिंह ने पूर्णांक 800 में 742 अंक प्राप्त किया। पूर्ण प्रशिक्षण के दौरान सर्वांग सर्वोत्तम प्रशिक्षु के रुप में महिला रिक्रूट आरक्षी चेस्ट नं-10 अंजली सिंह ने पूर्णांक 1500 में 1262 अंक प्राप्त किया। परेड कमाण्डर महिला रिक्रूट आरक्षी चेस्ट नं-10 अंजली सिंह रहीं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लाइन, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी मंदिर, क्षेत्राधिकारी ऑफिस सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़