गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की टीम ने राजनाथ से मुलाकात की

Gorkha Janmukti Morcha team meets Rajnath
[email protected] । Sep 19 2017 9:51PM

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और गोरखालैंड मुद्दे के समाधान के लिए त्रिपक्षीय वार्ता की अपील की।

नयी दिल्ली। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और गोरखालैंड मुद्दे के समाधान के लिए त्रिपक्षीय वार्ता की अपील की। टीम का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री एस एस अहलुवालिया ने किया, जो लोकसभा में दार्जिलिंग का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने सिंह के साथ बैठक को सार्थक बताया। जीजेएम केंद्रीय समिति के सदस्य स्वराज थापा ने बताया, ‘‘गृह मंत्री के साथ काफी सार्थक बैठक रही।

हमने त्रिपक्षीय वार्ता की मांग रखी है और कुछ दिनों के अंदर सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद रखते हैं।’’ उन्होंने कहा कि त्रिपक्षीय बैठक में केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार और जीजेएम को शामिल होना चाहिए। पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दार्जिलिंग में गतिरोध पर चिंता जाहिर की और संकट खत्म करने के लिए केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग की। इसने आरोप लगाए कि पश्चिम बंगाल सरकार ने दार्जिलिंग में ‘‘कानून-व्यवस्था के नाम पर पुलिस अत्याचार करवाए और लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया था।’’

दार्जिलिंग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग शहर के बाद अब मिरिक और कुर्सियांग में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है। दोनों स्थानों पर करीब तीन महीने बाद आज कई दुकानें, बाजार और सरकारी कार्यालय फिर से खुले। पुलिस ने बताया कि अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर जीजेएम द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन बंद का विरोध करते हुए दार्जिलिंग की पहाड़ियों में दुकानें और बाजार फिर से खुल रहे हैं। बंद आज 97वें दिन भी जारी रहा। दार्जिलिंग शहर में दुकानें और बाजार खुलने के कुछ दिनों बाद मिरिक और कुर्सियांग में भी ऐसा देखने को मिला।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़