जरूरी समाग्रियों के सुगम आवाजाही के लिए सरकार ने हवाई मालवाहक प्रबंधन समूह बनाया

civil

मंत्रालय ने एक ट्वीट में बताया कि निजी एयरलाइन या मालवाहकों ने राज्यों या केंद्रशासित क्षेत्रों तक जरूरी चीजों को पहुंचाने के लिए उनके आग्रह में सहयोग देने की बात कही है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की कि हवाई मालवाहक प्रबंधन समूह बनाया गया है ताकि देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो सके क्योंकि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देशव्यापी बंद है। मंत्रालय ने एक ट्वीट में बताया कि निजी एयरलाइन या मालवाहकों ने राज्यों या केंद्रशासित क्षेत्रों तक जरूरी चीजों को पहुंचाने के लिए उनके आग्रह में सहयोग देने की बात कही है।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन से सड़कों पर घूमने लगे हैं अद्भुत जीव, कोझिकोड में दिखा गंध बिलाव

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से उपजी स्थिति से निपटने के लिए एक मालवाहक प्रबंधन समूह बनाया गया है। मालवाहकों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक पूरी टीम होगी। राज्य/केंद्रशासित क्षेत्र के रेजीडेंट कमिश्नर इसका हिस्सा होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़