कोरोना से जंग में फुल एक्शन मोड में मोदी सरकार, किया टीम-11 का गठन

modi
अभिनय आकाश । Mar 30 2020 9:04AM

दी सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए एक और बड़ा कदन उठाया है। कोरोना को लेकर मोदी सरकार ने 11 कमेटी का गठन किया है। गृह मंत्रालय की ओर से कमेटियों का गठन किया गया और इन कमेटियों में मोदी सरकार के सीनियर अफसरों को शामिल किया गया है।

भारत समेत दुनियाभर में तांडव मचा रहा है। दुनियाभर में अभी तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकी 7 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। वहीं बात अगर भारत की करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 106 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1000 को पार कर गई है। कोरोना से देश में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। लाकडाउन जैसे कड़े और बड़े फैसले लेने के बाद मोदी सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए एक और बड़ा कदन उठाया है। कोरोना को लेकर मोदी सरकार ने 11 कमेटी का गठन किया है।  गृह मंत्रालय की ओर से कमेटियों का गठन किया गया और इन कमेटियों में मोदी सरकार के सीनियर अफसरों को शामिल किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार प्रदेश में कोरोनो वायरस के पीड़तों की संख्या बढ़कर 15 हुई

कमेटी का क्या है रोल

पहली कमेटी मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट प्लान के लिए बनाई गई है। इसके अगुवाई नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. पॉल कर रहे हैं। मोदी सरकार की गठित 11 कमेटी की जिम्मेदारी कोरोना के कारण आई आपातकाल जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी का खाका खींचना है। इसके अलावा मेडिकल इक्पिमेंट, लोगों तक खाना और दवाई की सुविधा, प्राइवेट सेक्टर व एनजीओ के साथ को-आर्डिनेशन और लॉकडाउन को लेकर कमेटियां बनाई गई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़