उप्र में नवरात्रि से गाय के दूध की बनी मिठाइयों का प्रसाद मिलेगा

Government mulling to introduce sweets made of cow-milk as ''prasad'': UP minister Laxmi Narayan Chaudhary
[email protected] । Jul 18 2017 2:54PM

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के धार्मिक स्थलों पर अगली नवरात्रि से गाय के दूध से बनी मिठाइयों का प्रसाद उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। उत्तर प्रदेश के डेयरी विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने यह बात कही।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के धार्मिक स्थलों पर अगली नवरात्रि से गाय के दूध से बनी मिठाइयों का प्रसाद उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। उत्तर प्रदेश के डेयरी विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, ‘‘गाय के दुग्ध को लो​कप्रिय बनाने के लिए प्रदेश सरकार गाय के दूध से बनी मिठाइयां मथुरा, अयोध्या, विंध्याचल और काशी जैसे धार्मिक स्थलों पर प्रसाद के रूप में उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर सब कुछ ठीक रहा तो श्रद्धालुओं को गाय के दूध से बनी मिठाइयों का प्रसाद उपलब्ध होगा।’’ चौधरी ने बताया कि उनका विभाग नवरात्रि से बाजार में गाय के दूध से बने विभिन्न उत्पाद पेश करने की योजना बना रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय गाय का दूध 22 रूपये लीटर मिलता है जबकि भैंस का दूध 35 रूपये लीटर है। उत्तर प्रदेश सरकार गाय का दूध 42 रूपये लीटर बेचे जाने की दिशा में काम कर रही है। तभी गायों की सही देखभाल होगी और उन्हें कोई आवारा नहीं छोड़ेगा।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में गाय का दूध 60 रूपये लीटर बिकता है जबकि मथुरा में यह 45 रूपये लीटर है। गाय के दूध से बना घी 1100 रूपये प्रति किलोग्राम है। चौधरी ने कहा, विरोधी दल सोचते हैं कि हम केवल हिन्दूवादी छवि के कारण गाय की बात करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। सच्चाई यह है कि गाय का दूध प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और कोलेस्ट्रोल, कैंसर एवं किडनी की बीमारियों में लाभकारी होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़