अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने को सरकार कृतसंकल्प: मोदी
मोदी ने कहा, ‘‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि समाज के गरीब और सामान्य जन तक सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाएं सही तरीके से लाभार्थियों तक पहुँचे।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि समाज के गरीब और सामान्य जन तक सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाएं सही तरीके से पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है और केंद्र सरकार विकास की दौड़ में पीछे रह गए समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कृतसंकल्प है।
वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को नरेन्द्र मोदी एप के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हमारे कार्यकर्ता समाज सेवा से जुड़ते हैं तो भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार की योजनायें एवं कार्यक्रम आम जनता तक पहुँचती हैं और जनता और सरकार के बीच की कड़ी मजबूत होती है, साथ ही भरोसा भी दृढ़ होता है।
मोदी ने कहा, ‘‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि समाज के गरीब और सामान्य जन तक सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाएं सही तरीके से लाभार्थियों तक पहुँचे। केंद्र की भाजपा सरकार विकास की दौड़ में पीछे रह गए समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कृतसंकल्प है।’’ उन्होंने काशी का विकास तेज गति से होने का जिक्र करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं की लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम की भावना की सराहना की।
भाजपा कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी का चहुंमुखी विकास और कायाकल्प हो रहा हैI यह हमारी जिम्मेदारी है कि समाज के गरीब और सामान्य जन तक सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाएं सही तरीके से लाभार्थियों तक पहुँच पाएI मोदी ने कहा कि पिछले चार सालों में लगभग 5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हो गए हैं।
‘उड़ान’ योजना से आम नागरिक भी अब वायुयान से सफ़र कर सकते हैं। आजादी के 67 सालों में जितने शौचालय देश में बने, उससे अधिक भाजपा सरकार के चार वर्षो में बने हैं। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार स्वच्छ भारत अभियान से देश में तीन लाख बच्चों की जिंदगी सलामत हुई हैI उन्होंने कहा कि हमारा देश स्केल और स्पीड से आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आगामी 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर दुनिया भर के भारतवंशी काशी आयेंगे, हमें उन्हें काशी की आध्यात्मिक एवं भारतीय संस्कार की संस्कृति का दर्शन कराना है। मोदी ने काशी के हर घर, परिवार, गली-मोहल्ला अतिथियों के आतिथ्य सत्कार के नये-नये रंगों एवं आयामों के साथ तैयार होने के संबंध में कुछ सुझाव भी दिया।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरेक काशीवासी वाराणसी की वैश्विक पहचान के लिए अपना योगदान दें। प्रधानमंत्री ने काशी में आगामी 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को सफल बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील कीI
अन्य न्यूज़