साध्वी का राम भक्तों से सवाल, सरकार क्यों कर रही हिंदुओं की भावनाओं की अनदेखी?

government-should-bring-ordinance-to-construct-ram-mandir-says-sadhvi-saraswati
[email protected] । Dec 15 2018 7:48PM

राम मंदिर निर्माण मामले में हिंदूवादी नेता साध्वी सरस्वती ने कहा कि सरकार हिंदुओं की भावनाओं की अनदेखी क्यों कर रही?

कोलकाता। हिंदूवादी नेता साध्वी सरस्वती ने शनिवार को मांग की कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाया जाना चाहिए। उन्होंने यह दावा भी किया कि हिंदुओं से अपनी ही जमीन पर अन्य ग्रहों के प्राणियों (एलियन) जैसा व्यवहार किया जा रहा है। सरस्वती ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह मुस्लिमों का तुष्टीकरण कर रही है। बहरहाल, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने की कोशिशें बंगाल में सफल नहीं होंगी।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने लोकसभा में उठाया राममंदिर का मुद्दा, अध्यादेश की मांग की

सरस्वती ने कहा, ‘सरकार हिंदुओं की भावनाओं की अनदेखी क्यों कर रही? हिंदुस्तान हिंदुओं का है, लेकिन हमारी अपनी ही जमीन पर हमसे दूसरे ग्रहों के प्राणियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। सरकार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश का मार्ग चुनना चाहिए।’ विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने मांग की कि राम मंदिर का निर्माण कार्य तत्काल शुरू होना चाहिए और किसी को हिंदुओं के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। सरस्वती के बयानों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि धार्मिक आधार पर बांटने की कोई कोशिश बंगाल में सफल नहीं होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़