Government को आंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए काम करना चाहिए : केसीआर

Chandrasekhar Rao
प्रतिरूप फोटो
ANI

व ने नये सचिवालय परिसर का उद्घाटन किया, जो 265 फुट लंबा है और यहां 28 एकड़ में 10,51,676 वर्गफुट क्षेत्र में फैला हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘आंबेडकर के संदेश के साथ और (महात्मा) गांधी के दिखाये रास्ते पर तेलंगाना का सफर जारी रहेगा।’’

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि राज्य के नये सचिवालय का नामकरण डॉ. भीम राव आंबेडकर के नाम पर इस मंशा से किया गया है कि जन प्रतिनिधियों और समूचे सरकारी तंत्र को भारतीय संविधान के निर्माता के सपनों को साकार करने के लिए काम करना चाहिए। राव ने नये सचिवालय परिसर का उद्घाटन किया, जो 265 फुट लंबा है और यहां 28 एकड़ में 10,51,676 वर्गफुट क्षेत्र में फैला हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘आंबेडकर के संदेश के साथ और (महात्मा) गांधी के दिखाये रास्ते पर तेलंगाना का सफर जारी रहेगा।’’

इसे भी पढ़ें: Malliarjun Kharge पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ, कहा- PM का अपमान राष्ट्र का अपमान है

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने सचिवालय के निर्माण के लिए 27 जून 2019 को आधारशिला रखी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी, अदालती मामलों और अन्य मुद्दों को लेकर देर होने के बाद इसका निर्माण कार्य जनवरी 2021 में शुरू हो सका था। सचिवालय का गुंबद निजामाबाद में काकतीय वंश के शासनकाल के दौरान निर्मित नीलकांतेश्वर स्वामी मंदिर की शैली में बनाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़